युवा उद्यमी सुरेश सुथार हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
दिल्ली। ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में सूरत के जाने-माने युवा उद्यमी सुरेश सुथार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। ये सम्मान इनके विगत कई वर्षों से अपने उद्यम के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के साथ ही सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने और भामाशाह के रूप में धार्मिक और सामाजिक कार्यों में दिए जा रहे इनके सहयोग को देखते हुए दिया गया। सुरेश को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने पर पूरे समाज में हर्ष की लहर है। ये सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 विभूति को दिया गया।