निधि शर्मा चुनी गई एस0के0 प्रोडक्शन हॉउस की ब्रॉन्ड एम्बेसडर
लखनऊ। यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशन शो प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। शो में उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, बिहार और मध्यप्रदेश के 50 से अधिक मॉडल्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता मिस, मिसेज, किड्स, कैटेगरी में वर्गीकृत तथा आयोजित की गई थी। प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस एस0के0 प्रोडक्शंस द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रोडक्शन हाउस का यह 22वां सीजन था। इस ब्यूटी पीजंट शो की ऑर्गेनाइजर प्रिया प्रजापति हैं।
आयोजन के दौरान एस0के0 प्रोडक्शन हाउस ने वर्ष 2024 लिए निधि शर्मा को अपना ब्रॉन्ड एम्बेसडर चुना। निधि शर्मा मूलरूप से ग़ाज़ियाबाद की निवासी हैं जो वर्तमान में लखनऊ में रह रही हैं। वह पेशे से लेखिका, कवियित्री होने के साथ ही ग्रामीण बच्चों के विकास के लिये अनेक कार्यक्रम चलाती हैं। निधि शर्मा, अपनी योग्यता, सुंदरता और मिसेज़ क्वीन ऑफ़ उत्तर प्रदेश ब्यूटी कांटेस्ट 2023 में जीते गए टाइटल मिसेज़ पॉपुलर के आधार पर इस प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस की ब्रांड एम्बेसडर चुनी गई हैं। प्रसिद्ध फ़िल्म एक्ट्रेस रितु शिवपुरी ने निधि शर्मा को क्राउन पहनाकर और सर्टिफिकेट तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। निधि शर्मा की इस सफलता पर उनके परिवार एवं मित्रों में ख़ुशी की लहर है।