यूपीएससी में जमशेदपुर की स्वाति शर्मा को 17वीं रैंक, प्रदेश का बढ़ाया सम्मान
जमशेदपुर। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं। झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्वाति शर्मा ने प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है। यूपीएससी की परीक्षा में स्वाति शर्मा ने पूरे राज्य में टॉप किया है। मानगो कालिका नगर के रहने वाले पूर्व सैनिक संजय शर्मा की बेटी स्वाति शर्मा ने 17वां स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ पूर्व थल सैनिक संजय शर्मा की बेटी स्वाति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में जमशेदपुर का नाम रौशन किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में स्वाति शर्मा ने पूरे देश में रैंकिंग में 17वां स्थान हासिल किया है।
यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 17वां रैंक हासिल कर झारखंड की बेटी ने अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश और समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। सफलता हासिल करने के बाद स्वाति शर्मा ने कहा, ‘मैंने सोचा जरूर था कि यूपीएससी क्रैक करुंगी, लेकिन यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि इतना बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगी, हर सफलता के पीछे माता-पिता का हाथ होता है।”
यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 17वां रैंक लानेवाली स्वाति शर्मा के पिता सेना में थे, इसलिए शुरुआती पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई। स्वाति शर्मा ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की, इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की। इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया।
जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की बेटी स्वाति शर्मा ने अपने समाज व जमशेदपुर शहर का नाम रौशन किया है। इसकी जानकारी होते ही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने अपने साथियो के साथ उनके निवास पर जाकर स्वाति शर्मा को पुष्प एव विश्वकर्मा भगवान का पीला अंगवस्त्र देकर स्वागत एम सम्मानित किया, साथ ही उज्वल भविष्य की कामना किया। स्वाति शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा है।