श्री बजरंग सेना के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ मे निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Spread the love

चिरमिरी। चैत्र रामनवमी के पावन पर्व पर प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा श्री बजरंग सेना के तत्वधान में निकाली गई। यह शोभायात्रा जिला एमसीबी के चिरमिरी में निकाली गई। यह शोभायात्रा चिरमिरी शासकीय लहीड़ी महाविद्यालय से निकलते हुए छोटा बाजार, बड़ा बाजार, हल्दीबाड़ी, पोड़ी कोरिया कॉलरी गेल्हापानी डोमन हील होते हुए खड़गवां महामाया मंदिर में समापन किया गया। आपको बता दें कि श्री बजरंग सेना के यह भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश चंद्र विश्वकर्मा और महिला बैंक की प्रदेशअध्यक्ष आरआर अविनाश चंद्र विश्वकर्मा और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।

ज्ञात हो कि श्री बजरंग सेना के तत्वावधान यह शोभायात्रा चैत्र माह के शुभ अवसर पर विगत 8 वर्षों से निकाली जा रही है। इस शोभायात्रा का श्री बजरंग सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेसब्री से इंतजार करते हैं और पूरे हिंदुत्व और सनातन भगवा में रंग में रंग कर इस शोभायात्रा में हिस्सा लेते हैं। साथ ही इस शोभायात्रा में स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ अन्य कई झलकियां भी देखने को मिलती हैं। इस शोभायात्रा से पूरे चिरमिरी और ग्रामीण क्षेत्र में राम में और भक्ति में का माहौल देखने को मिलता है। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुये। श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा औऱ उनकी पूरी टीम को इस भव्य शोभा यात्रा के लिए सराहना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: