श्री जैन दिवाकर हायर सेकेण्डरी स्कूल का परिणाम आया सौ प्रतिशत
मंदसौर। श्री जैन दिवाकर हायर सेकेण्डरी स्कूल रिंगनोद में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसमें कक्षा आठवीं मे 51 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। प्रथम स्थान पर छात्रा गौरांशी कुंवर राठौर पिता महेंद्र सिंह राठौर ने 90%, द्वितीय स्थान पर अनंत राठौड़ पिता अनिल राठौड़ ने 88%, तृतीय स्थान पर छात्र लक्की माली पिता राजेंद्र माली ने 86.66% अर्जित किये। इसी प्रकार कक्षा पांचवी में 54 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुये।
प्रथम स्थान पर छात्र प्रद्युमन शर्मा पिता दीपेंद्र शर्मा ने 83%, द्वितीय स्थान पर सुनील सूर्यवंशी पिता भंवरलाल सूर्यवंशी ने 81.55% तथा तृतीय स्थान पर तुषार सोलंकी पिता समरथलाल सोलंकी ने 81.25% अर्जित किये। इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय संचालक अभय श्रीमाल, प्राचार्य मुकेश विश्वकर्मा एवं विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।