श्री जैन दिवाकर हायर सेकेण्डरी स्कूल की 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ
मन्दसौर। श्री जैन दिवाकर हायर सेकेण्डरी स्कूल रिंगनोद का कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा, जिसमें कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पर छात्र दिव्यांशी शक्तावत पिता यशवंत सिंह शक्तावत 86 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर छात्र सचिन आँजना पिता गोपाल सिंह आंजना 84 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इसी तरह कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर वाणिज्य समूह से वंदना राठौर पिता संतोष राठौर 86 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर विज्ञान समूह की छात्रा जैनब मंसूरी पिता अहमद नूर 83.4 प्रतिशत, रेशमा पिता सीताराम 83.4 प्रतिशत, वाणिज्य समूह से निकिता गुर्जर पिता बलवंत सिंह गुर्जर 83.4अंक अर्जित किये। विशेष उपलब्धि पर विद्यालय संचालक अभय श्रीमाल, प्राचार्य मुकेश विश्वकर्मा एवं विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।