उर्जा मन्त्री से मिले भाजपा नेता, विद्युत व्यवस्था को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

0
IMG_20250622_212832
Spread the love

मिर्जापुर। डाक बंगला पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी तथा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मिर्जापुर जिले की विद्युत व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा ने विशेष रूप से हलिया विकासखंड के ग्राम डोहर शिव मंदिर से ग्राम सभा सेठिया कला स्थित पाल बस्ती तक बिजली के खंभे लगवाने तथा विद्युत आपूर्ति की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया। स्थानीय निवासियों की इस समस्या की जानकारी पिछड़ा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी धर्मराज विश्वकर्मा ने नेतृत्व को पहले ही दी थी।

ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने जिले की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, जिला कार्यालय मंत्री शिवशरण सिंह एवं जिला कार्यसमिति सदस्य जय सिंह गजराज ने भी ऊर्जा मंत्री से शिष्टाचार भेंट की। ज्ञात हो कि उर्जा मंत्री अरविंद शर्मा विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए आए हुए थे, जहां दर्शन उपरांत उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.