भाजपा नेता रामगोपाल सुथार “श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड” राजस्थान के अध्यक्ष मनोनीत
जयपुर (प्रकाश चन्द्र शर्मा)। राजस्थान की भाजपा सरकार ने रामगोपाल सुथार को “श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड” का अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विकास विभाग राजस्थान सरकार के उपसचिव नरेश गोकलानी द्वारा मनोनयन सम्बन्धी शासकीय पत्र जारी किया गया है। यह मनोनयन लोकसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही समय पहले किया गया। इस बोर्ड का गठन पूर्व की अशोक गहलोत सरकार ने किया था लेकिन अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी।
प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही “श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड” के भविष्य पर मंथन हो रहा था कि बोर्ड गठित होगा या नहीं। ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष पद पर रामगोपाल सुथार की नियुक्ति कर सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। बता दें कि रामगोपाल सुथार राजस्थान के श्री डूंगरगढ़ जिला के निवासी हैं और वरिष्ठ भाजपा नेता हैं। उनके “श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड” का अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाईयों दौर शुरू हो गया है।