सामाजिक सेवा के लिये वेदप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
दिल्ली। ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के 45 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। देश की राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवा के लिये प्रयागराज निवासी व दिल्ली आरपीएफ में कार्यरत वेदप्रकाश शर्मा को भी सम्मानित किया गया। ऑल मीडिया कॉउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा, कथावाचक भगवान शरण बापू व रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली के अध्यक्ष जितेन्द्रपाल सिंह गागी के हाथों सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान इनके विगत कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिये प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि भारत सरकार की सेवा में होने के बावजूद समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इनकी पहचान पूरे देश में बड़े समाजसेवी के रूप में कई जाती है। वेदप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने पर पूरे समाज में हर्ष की लहर है। दिल्ली व प्रयागराज सहित देश के प्रत्येक क्षेत्र से बधाई मिल रही है।