यूथ आइकॉन अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में सम्मानित हुए गोविन्द जांगिड़
दिल्ली। सामाजिक सरोकार व बाल संरक्षण के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बना चुके जयपुर के गोविन्द जांगिड़ दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में बाल संरक्षण व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूथ आइकॉन अवार्ड 2024 से नवाज़े गए। गोविन्द जांगिड़ अपने क्षेत्र में किए गए नवाचारों व विशेष कार्यों के चलते जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानों से नवाज़े जा चुके हैं और युवाओं में यूथ आइकॉन के रूप में उभर रहे हैं। यह आयोजन ऑल मीडिया काउन्सिल द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 45 सेवाभावी हस्तियों को सम्मानित किया गया।
गोविन्द जांगिड राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो कि संगठन बाल संरक्षण, शिक्षा, रोज़गार, महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार व जनहित से जुड़े कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इन सब कार्यों के चलते संगठन अपनी एक ख़ास पहचान बना चुका है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक दीपक कुमार मिश्रा, विधायक प्रोफेसर सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, अमरनाथ सनातन युग केंद्र के संस्थापक स्वामी ज्ञानसागर जी महाराज, कथावाचक भगवान शरण बापू, महेंद्र यादव, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह गग्गी, डाक्टर दिव्या तंवर, जीयालाल, रामजी सिंह आदि उपस्थित रहे। गोविन्द जांगिड ने इस सम्मान से नवाज़े जाने पर ऑल मीडिया काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया।