जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर उमेश विश्वकर्मा का हुआ सम्मान, लोगों ने दी बधाई
आज़मगढ़। भाजपा के संगठनात्मक जिला लालगंज से ओबीसी मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर उमेश विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता व पूर्वमंत्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने उमेश विश्वकर्मा को पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दिया। युवा नेता उमेश विश्वकर्मा को चंद दिन पहले ही भाजपा ओबीसी मोर्चा लालगंज का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बधाई देने वालों में ओबीसी मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा, डॉ0 अखिलेश विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा गायक, राना प्रताप शर्मा, शिवबचन यादव आदि लोग प्रमुख रहे।