पूरे देश में धमाल मचाने आ रहा है विश्वकर्मा समाज और मध्यप्रदेश का अपना “देखो” ओटीटी
![](https://i0.wp.com/vishwakarmakiran.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250105_134620.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
सतना। मध्यप्रदेश के सतना/मैहर जिले के रहने वाले शुभम विश्वकर्मा अपना खुद का ओटीटी लॉन्च करने जा रहे हैं जिसका नाम “देखो” टेलीफिल्म्स है, जो अभी प्ले स्टोर में उपलब्ध है। इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग 14 जनवरी को होनी है इसके लिए कई सारे प्रोजेक्ट तैयार हो चुके हैं। मध्यप्रदेश की कमान सचिन दुबे संभालेंगे जो इस ओटीटी के सेंट्रल जॉन के चैनल हेड भी हैं। शुभम विश्वकर्मा के अनुसार देश के और समाज के कई उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उनका अपना कोई प्लेटफॉर्म नहीं है, लोग यूट्यूब में अपने बनाए प्रोजेक्ट को डाल देते हैं जिनमें से बहुतों को कुछ मिलता नहीं और जिस किसी को मिलता है तो वो भी न के बराबर होता है। इसलिए देखो ओटीटी को लाने का कारण भी इसी समस्या को हल करना था। अब कलाकार अपने बनाए प्रोजेक्ट को अपने नियम और शर्त पर रिलीज कर पाएंगे, इस ओटीटी में पे/व्यू होगा।
शुभम् जी से बात करने पर पता चला है कि इस ओटीटी के लिए 6 प्रोजेक्ट तैयार हो चुके हैं और बाकियों पर काम चल रहा है जो कि जल्द ही इसी प्लेटफॉर्म में रिलीज होंगे। अभी तक के बने हुए प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर आकाश अग्रवाल, अमिता योगेश त्रिपाठी और डॉ0 वी0वी0 मीनाक्षी हैं और डायरेक्टर अंशुमान श्रीवास्तव और नील पाण्डेय हैं। इस ओटीटी के नॉर्थ जोन के चैनल हेड दिलप्रीत सिंह हैं जो खुद एक डायरेक्टर भी है। इस ओटीटी में क्राइम थ्रिलर हॉरर वेब सीरीज के साथ-साथ वास्तविक घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज का प्रसारण किया जाएगा। समस्त विश्वकर्मा बंधुओं की तरफ से फिल्म जगत में कुछ नया करने के इस नए पहल को शुभकामनाएं देते है।