विश्वकर्मा समाज सेवा समिति का स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश का 17वां स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मोहनलालगंज में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र विश्वकर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 शिव प्रसाद विश्वकर्मा, प्रयागराज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्याम मनोहर उर्फ हिटलर विश्वकर्मा जनपद मऊ, रुपेश चन्द्र विश्वकर्मा मौजूद थे। संचालन काशी प्रसाद विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री सुरेशचन्द्र शर्मा, डॉ0 रामप्रसाद शर्मा रायबरेली, बलराम विश्वकर्मा, नन्दलाल विश्वकर्मा लखनऊ, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, विनोद कुमार विश्वकर्मा, प्रताप नारायण विश्वकर्मा, रामगोविन्द विश्वकर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा, स्वामीदयाल शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, पवन कुमार शर्मा पत्रकार, रामदयाल विश्वकर्मा, महेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सत्ता में भागीदारी देने के लिए आवाज उठाई।