विश्वकर्मा समाज सेवा समिति का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया
लखनऊ। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश का सोलहवां स्थापना दिवस लखनऊ में पीजीआई के नजदीक कल्ली में मनाया गया। कल्ली में समिति के पदाधिकारी रामसरुप शर्मा के निवास पर जुटे समिति के पदाधिकारियों ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ नेता हिटलर विश्वकर्मा (जनपद मऊ) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील कुमार शर्मा अध्यक्ष ककुहास विश्वकर्मा मंदिर लखनऊ उपस्थित रहे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र विश्वकर्मा तथा संचालन काशी प्रसाद विश्वकर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न जनपदों से समाज के लोगों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समिति की तरफ से अतिथियों के साथ ही विशिष्टजनों का भी सम्मान किया गया। लोगों की मौजूदगी में नववर्ष की डायरी कलम अंग वस्त्र देकर फूल माला भेट कर स्वागत व सम्मान किया गया व समाज के उत्थान के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा, रामसुख विश्वकर्मा, राम स्वरूप शर्मा, राम दयाल विश्वकर्मा, राम किशोर विश्वकर्मा, राम गोविंद विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति शर्मा, पूनम शर्मा, हरिनाम विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, छेदालाल शर्मा, डॉ0 राम प्रसाद शर्मा, सुशील शर्मा, सुनील शर्मा, रिंकू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।