खिवान्दी के धीरज सुथार बने सीए
मुम्बई। राजस्थान प्रदेश के पाली जिला के खिवान्दी गांव के निवासी धरमाजी के पौत्र धीरज सुथार चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गये हैं। छगनलाल सुथार के पुत्र धीरज की पूरी पढ़ाई-लिखाई मुम्बई में हुई। धीरज ने शुरू से ही सीए बनने का लक्ष्य बनाया था, अन्ततः उन्हें सफलता मिल ही गई।
विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शिवलाल सुथार सहित सभी विश्वकर्मा समाज बंधुओं ने धीरज सुथार की इस सफलता पर बधाई दिया है। ज्ञात हो कि धीरज सुथार समाजसेवी शिवलाल सुथार के भतीजे हैं।