दमोह के खली बद्री विश्वकर्मा बालों से रथ खींचकर अयोध्या रवाना, 11 दिन में करेंगे 501 किमी पदयात्रा
दमोह। अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई और इतिहास बनने जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के दमोह के खली बद्री विश्वकर्मा भी कदम आगे बढ़ा दिये हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम के 22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से अनेक भक्त पहुंच रहे हैं। उन्ही में से एक दमोह जिले के बटियागढ़ में रहने वाले दमोह के खली नाम से मशहूर बद्री विश्वकर्मा भी अपना एक संकल्प लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
बद्री अपने बालों से रामरथ खींचते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं। 11 दिन में 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अयोध्या पहुंचेगे। बद्री विश्वकर्मा ने 11 जनवरी को दोपहर बटियागढ़ से अपनी इस यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान वह अपने बालों से पिकअप वाहन में बनाए गए रथ को खींचते हुए अयोध्या के लिये रवाना हुये। 501 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी को वह अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।
बद्री ने बताया कि भगवान श्री राम के अयोध्या में बनने वाले मंदिर को लेकर अनेक लोगों की तरह उन्होंने भी एक संकल्प लिया है। इसलिए वह अपने बालों से रथ को खींचते हुए पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने कहा बताया कि मैं एक स्टंटमैन हूं, स्टंट करना मेरा शौक है। कई टेलीविजन शो में हिस्सा ले चुका हूं। दमोह के लोगों का प्यार मुझे हमेशा मिलता है। इसलिए मेरे मने में एक विचार आया और मैंने उसे संकल्प का रूप दे दिया। अब मैं अपने बालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या जी पहुंचूंगा। बद्री ने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि प्रतिदिन 50 किलोमीटर की पदयात्रा करूंगा। इस हिसाब से वह 22 जनवरी को 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेंगे।
-विज्ञापन-