विक्की ने महिलाओं में जगाई आर्थिक सशक्तिकरण जागरुकता की मशाल

Spread the love

मुज़फ्फरनगर। विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (रजिस्टर्ड) डिस्ट्रिक्ट चैप्टर मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में रजत पांचाल ने समुदाय की महिलाओं के साथ महिला आर्थिक आत्मनिर्भरता की जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का विषय रखते हुए रजत पांचाल ने बताया कि किसी भी समाज या राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में आधी आबादी की आर्थिक आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण घटक है।

महिलाओं का आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार को संभालना सामाजिक विकास का सबसे कारगर पहलू है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान का भी उद्देश्य सशक्तिकरण, सम्मान और स्वाबलंबन है। इसी उद्देश्य के साथ कदम से कदम मिलाकर विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पिंक फ्लाई योजना के अंतर्गत जरूरतमंद समुदाय की महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें उद्योग स्थापित करने के प्रशिक्षण के साथ, जागरूकता, सहयोग और सशक्तिकरण के कार्यक्रम अनवरत आयोजित करेगा।

संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं ने विक्की के इस प्रयास की सराहना करते हुए अतिशीघ्र स्वयं सहायता समूह गठित कर स्वयं के रोजगार आरंभ करने पर सहर्ष सहमति व्यक्त की। बता दें कि चेयरमैन विश्वनाथन आचारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव पी0 रवींद्रन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं महिला उद्यमिता राष्ट्रीय संयोजिका डॉक्टर सुचित्रा शर्मा के नेत्तृत्व में विक्की विश्वकर्मा समाज के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: