भाजपा के टिकट पर अजय टमटा (विश्वकर्मा) तीसरी बार लड़ेंगे एमपी का चुनाव
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के बड़े नेताओं में शुमार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मौजूदा सांसद अजय टमटा तीसरी बार एमपी का चुनाव लड़ेंगे। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से घोषित पहली सूची में अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से अजय टमटा का नाम घोषित किया गया है। वह 2014 और 2019 में अल्मोड़ा से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे, एक बार फिर भाजपा ने उन्हें मौका दिया है। बता दें कि अजय टमटा बहुत ही जमीनी नेता हैं, वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उत्तराखंड सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 2014 में सांसद बने तो उन्हें केन्द्रीय राज्यमंत्री भी बनाया गया था। 2019 में भी उन्हें मन्त्रिमण्डल में शामिल किया जाना था परन्तु किसी कारण उन्होंने मना कर दिया था। फिलहाल एक बार भाजपा ने फिर अजय टमटा पर विश्वास जताया है।
ज्ञात हो कि अभी बीते 28 जनवरी को दिल्ली में हुये नेशनल विश्वकर्मा कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिया था और पूरा समय भी दिया था जिसकी खूब सराहना हुई थी। अजय टमटा को तीसरी बार टिकट मिलने पर विश्वकर्मा समाज के नेताओं और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये जीत की कामना की है।