विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों का हुआ सम्मान
वाराणसी। श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी के तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा मंदिर काशी वृद्धकाल विशेश्वरगंज पर आयोजित विश्वकर्मा पूजन समारोह वैदिक रीति एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। पूजा समारोह में समाज के संस्कृत के पूर्व प्राध्यापक एवं प्रकांड विद्वान राम अवतार विश्वकर्मा ने दिव्य रूप से शास्त्र सम्मत वैदिक पद्धति से श्री विश्वकर्मा पूजन कराया।
पूजन के उपरांत समारोह में सभा के मंत्री डॉ0 भूपेश कुमार विश्वकर्मा के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से पत्रकारिता क्षेत्र में अमूल्य एवं अद्वितीय योगदान के लिए विकास शर्मा को, शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित राम अवतार विश्वकर्मा को, कर्मकांड एवं पुरोहित कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए पंडित विनय कुमार विश्वकर्मा को एवं सामाजिक क्षेत्र में जीवन पर्यंत अनुकरणीय योगदान करने के लिए किशन विश्वकर्मा को श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी द्वारा “श्री विश्वकर्मा रत्न” से अलंकृत एवं सम्मानित किया गया।सभी सम्मानित लोगों को अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, वेंकटेश विश्वकर्मा, डॉ0 रामचंद्र विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, सी0पी0 शर्मा, अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, नित्यानंद विश्वकर्मा, रामनारायण विश्वकर्मा, विनोद कुमार शर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा सहित वाराणसी के अनेक गणमान्य लोग एवं भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उपस्थित रही। श्री विश्वकर्मा भगवान के दर्शन एवं पूजन के लिए देर रात तक लोगों का आवागमन बना रहा।