प्रयागराज विश्वकर्मा समाज ने रचा इतिहास, भण्डारे में दस हजार लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

प्रयागराज। यूं तो विश्वकर्मा पूजा प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष प्रयागराज विश्वकर्मा समाज ने इतिहास रचते हुये नई परम्परा की शुरुआत कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, राजनीतिक, अधिवक्ता, युवा, बुजुर्ग तथा महिलाओं ने आगे बढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भगवान विश्वकर्मा के पूजन हवन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की बड़ी लम्बी श्रृंखला दिखाई पड़ी। एक से बढ़कर एक गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी तो अन्य कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में करीब 10 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पहले विश्वकर्मा पूजा पर भण्डारा नहीं लगता था। एक व्यक्ति ने उत्साह भरे लहजे में कहा कि बड़ी प्रसन्नता है कि अभी तक मंगल-मंगल भण्डारा होता था, अब विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भी भण्डारा होने लगा।
विश्वकर्मा पूजा समारोह के मुख्य अतिथि सांसद केशरी देवी पटेल तो अति विशिष्ट अतिथि प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज के उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा आर0एन0 विश्वकर्मा, उच्च शिक्षा आयोग के चेयरमैन डॉ0 ईश्वर शरण विश्वकर्मा, विनीता हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 बिंदु विश्वकर्मा, नवजीवन हॉस्पिटल के मालिक अशोक विश्वकर्मा, साक्षी हॉस्पिटल के डॉक्टर संतोष विश्वकर्मा, प्रतीक फैक्चर सेंटर के डॉ0 राजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तो आयोजकगणों ने अतिथियों को अंगवस्त्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिये प्रख्यात समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम मूरत विश्वकर्मा, सप्लाई इंस्पेक्टर संजय विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, सुप्रसिद्ध गायक गणेश श्रीवास्तव, विश्वास राय, डॉ0 पी0एन0 शर्मा, डॉ0 शैलेंद्र विश्वकर्मा मेडिकल ऑफिसर, डॉ0 संगम लाल विश्वकर्मा नेत्र चिकित्सक, अनिल विश्वकर्मा कमला स्मारक इंटर कॉलेज, देवी शंकर विश्वकर्मा ज्वाइंट रजिस्ट्रार हाई कोर्ट, राहुल विश्वकर्मा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, अमित कुमार शर्मा शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स फाफामऊ, अरविंद शर्मा सीनियर एडवोकेट हाईकोर्ट, राजकुमार विश्वकर्मा आभा ट्रैवल्स, ओ0पी0 विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, मनोज्ञ विश्वकर्मा मेजा रोड से, मनोज विश्वकर्मा, उषा विश्वकर्मा, रमाकान्त शर्मा एडवोकेट, प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी शशांक त्रिपाठी, शहर उत्तरी प्रयागराज के पूर्व सपा प्रत्याशी संदीप यादव, के0सी0 विश्वकर्मा एडवोकेट, मोती लाल विश्वकर्मा, वीरेंद्र प्रकाश शर्मा, के0के0 विश्वकर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अश्विनी शर्मा, आशीष शर्मा, प्रेमधनी विश्वकर्मा, भानु विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा झूँसी से, नीरज विश्वकर्मा, कमलाकांत विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा पत्रकार, विनोद विश्वकर्मा करछना धित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।