विश्वकर्मा पूजा में पधारे उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक का हुआ सम्मान
लखनऊ। ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा मकबूलगंज में विश्वकर्मा पूजा समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। पूजा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक उपस्थित हुये। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा का दर्शन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में भगवान विश्वकर्मा की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा, युवा भाजपा नेता विपिन शर्मा सहित पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर व तलवार भेंटकर उनका सम्मान किया।
इसके पूर्व मन्दिर में पधारे विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका “ककुहांस ज्योति” का विमोचन किया। सभा की महिला अध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा के नेतृत्व में महिला मण्डली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में पधारकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी व सदस्यगण, अच्छेलाल विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, रजनी विश्वकर्मा, सरोज शर्मा, बीना शर्मा, रेखा शर्मा, महावीर शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, सुरेश चंद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।