इच्छापूर्ति विश्वकर्मा मन्दिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

मुम्बई। देश की आर्थिक नगरी मुम्बई की सबसे पुरानी संस्था भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज, अंधेरी द्वारा 8 मार्च को इच्छापूर्ति विश्वकर्मा मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में समाज के प्रमुख लोगों का आगमन हुआ। दहिसर से वरिष्ठ समाजसेवी रामा विश्वकर्मा, मीरा रोड से पत्रकार राकेश विश्वकर्मा, विश्वकर्मा समिति कालीना से बाबूलाल विश्वकर्मा, पत्रकार गणेश विश्वकर्मा, बोइसर से प्रमोद विश्वकर्मा के साथ ही भारी संख्या मे समाज के लोग सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा व डॉ0 कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम, शिवसेना से ऋतुजा रमेश लटके, शिवसेना से पूर्व नगरसेवक मनोहर पांचाल, भाजपा की नगरसेवक संध्या यादव, पूर्व उपमाहापौर राजेश शर्मा सहित कई सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके अलावा विश्वकर्मा महासभा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रामशंकर विश्वकर्मा, दिवा से बिल्डर सचिन विश्वकर्मा, डोम्बिवली से समाजसेवी रामकेवल विश्वकर्मा, वाकोला सांताक्रूज़ से नवजीवन समिति से लालसाहब विश्वकर्मा, कांदिवली से वरिष्ठ समाजसेवी लालजी विश्वकर्मा, गोरेगांव विश्वकर्मा समिति से संतलाल विश्वकर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक लालचंद विश्वकर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर मंदिर में सुबह से ही पूजा-हवन इत्यादि कार्यक्रम के साथ ही शाम को रंगारंग गीत-संगीत व अतिथि सत्कार किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व महामंत्री व मार्गदर्शक डॉ0 कृष्णकुमार विश्वकर्मा ने किया। संस्था के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, महामंत्री अरविन्द विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल विश्वकर्मा द्वारा अतिथि सत्कार किया गया। रामचंद्र विश्वकर्मा व सभी पदाधिकारियों द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से भंडारा सम्पन्न कराया गया।

संस्था के पूर्व अध्यक्ष व मार्गदर्शक राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा इस कार्यक्रम की रुपरेखा, मंच की व्यवस्था व अतिथि सत्कार की व्यवस्था को बखूबी अंजाम दिया गया। आयोजकों की तरफ से सभी अतिथियों, आगन्तुकों और समाजजनों का आभार व्यक्त किया गया। समिति के लोगों ने भविष्य में समाज के प्रति समर्पित व निरंतर समाजसेवा व मानवसेवा करते रहने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: