एडवोकेट नितेश विश्वकर्मा ने गवर्निंग काउंसिल के लिये किया नामांकन, मांगा सहयोग
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव में गवर्निंग काउंसिल पद के लिये एडवोकेट नितेश विश्वकर्मा ने भी नामांकन कर दिया है। बार एसोसिएशन में प्रत्याशी बने नितेश ने सभी अधिवक्ताओं समर्थन की अपील किया है। ज्ञात हो कि एडवोकेट नितेश विश्वकर्मा अम्बेडकरनगर जिले के अमाड़ी गांव के निवासी हैं। वह वर्ष 2013 से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वकालत कर रहे हैं।
नितेश विश्वकर्मा के नामांकन दाखिल किये जाने के मौके पर उनके साथ गौरव विश्वकर्मा एडवोकेट, शैलेंद्र यादव, राकेश कुमार मिश्रा, दिलीप गौतम, अजय कुमार, विजय तिवारी, रामशंकर यादव, अंकुर विश्वकर्मा, ओ0पी0 सिंह, सौरभ कुमार, आनंद विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, रिशु शुक्ला, सौरभ कुमार, आशीष विश्वकर्मा व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।