अंशिका शर्मा को उदयपुर यूनिवर्सिटी में बेस्ट पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड
अमेठी। गौरीगंज की अंशिका शर्मा को उदयपुर यूनिवर्सिटी में बेस्ट पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड मिला है। यह अवार्ड उदयपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित एक इंटरनेशनल सेमिनार में प्रदान किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि Dr. Lindomar Pena IAM Recife BRAZIL थे।
ज्ञात हो कि अंशिका शर्मा गौरीगंज निवासी युवा समाजसेवी सागर विश्वकर्मा की पुत्री हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीन मिरिंडा हाउस गर्ल्स कॉलेज दिल्ली में केमिस्ट्री ऑनर्स से ग्रेजुएशन कर रही हैं। उनका 6ठवां सेमेस्टर चल रहा है। उन्होंने Best Poster Presentation Award in The ICBTM Conference उदयपुर में प्रतिभाग किया था।