चित्रकार हीरालाल भदरेचा (सुथार) ने बनाई मात्र 0.75 एमएम की कुर्सी, मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

Spread the love

जोधपुर। राजस्थान के मल्टी वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर, विश्वविख्यात चित्रकार हीरालाल को बीते वर्षों में इन्टरनेशनल पेस एम्बेसडर, लाईफटाईम अचीवमेंट, प्रोसेंसर, और डाँक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है। चित्रकार हीरालाल भदरेचा ने मात्र 0.75 एमएम लकड़ी की कुर्सी, राई के दाने पर कोरोना, चन्द्रयान-3, व अयोध्या मंदिर का चित्रण किया है। इसके अलावा बोतल के अन्दर मंदिर का माॅडल बनाकर विश्व रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। कपूरथला पंजाब में जन्में यूएसए के प्रसिडेंट एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर ‘फादर ऑफ मार्डन मार्शल आर्ट्स’ के नाम से फेमस ‘ग्रैंड मास्टर प्रोफेसर डाक्टर जसबीर सिंह’ की आदमकद पेंटिग अभी हाल ही में बनाया है।

बता दें कि राजस्थान के चित्रकार हीरालाल ऐसे अद्भुद कलाकार हैं जो सभी विधाओं में हर तरह का आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क करने में माहिर हैं। वे कैनवास पर, लकड़ी पर, पत्थर पर, राई, दाल, चावल के दाने पर, मोम पर, प्लास्टर ऑफ पेरिस से अपने कल्पनाओं के सुनहरे रंगों से उस कलाकृति को जीवंत कर देते हैं। आज की तारीख में हीरालाल चित्रकार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज उनकी कला की सुगंध अमेरिका तक पहुंची जहां उनका सपोर्ट किया भारतीय मूल के प्रेसीडेंट के एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर फादर ऑफ मार्डन मार्शल आर्ट्स से चर्चित ग्रैंड मास्टर डॉ0 जसबीर सिंह ने। गौरतलब है कि श्री जसबीर सिंह अपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल जो कि यूनाइटेड नेशन इंटर गवर्नमेंट आर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त है, उससे वह दुनिया की हर बेटी को आत्मसुरक्षित व आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

ज्ञात कि लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर एडिटर डॉ0 जसबीर सिंह के नाम पहले भी कई तरह के वर्ल्ड रिकार्ड हैं। पर आज उनके इस स्वर्णिम जीवन इतिहास में एक नगीना और जड़ गया है, जिसका नाम पूरे विश्व मीडिया में 51 दिन के अंदर 76 इंटरव्यू प्रकाशित होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। उनके बढ़ते यश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे भारत में रोहतक, अहमदाबाद, गुजरात, राजस्थान के कलाकार उनकी पेंटिंग व आर्ट वर्क में लगे हैं क्योंकि जसबीर सिंह ने दुनिया के हर बच्चे को आत्मसुरक्षित बनाने का दृढ़ संकल्प किया है और वह जल्द भारत आकर अपने सभी चाहने वालों से मिलने वाले हैं।

डॉ0 हीरालाल चित्रकार को राष्ट्रपति के सलाहकार बोर्ड, व्हाइट हाउस, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सम्मानित प्रशंसा का प्रमाण पत्र मिला ही है, साथ ही सुपर पावर प्रैसीडेंट एडवाइजरी बोर्ड यूएसए के मेम्बर सर्व सम्मानित जसबीर सिंह द्वारा महत्वपूर्ण सम्मान मिला है। राष्ट्रपति युवा फिटनेस पुरस्कार यूएसए सरकार द्वारा राष्ट्रपति ट्रम्प के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट, पदक और पैच भी इनके नाम हो चुके  हैं। यूएसए से हाल ही में हीरालाल को यूनाइटेड नेशनल ग्लोबल सर्विस, इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटी हेल्थ साइंस एंड पीस जौहस्प यूएसए सम्मान भी मिला। हीरालाल चित्रकार को राज्य स्तरीय एव नेशनल इन्टरनेशनल सैंकड़ों पुरस्कार, अवार्ड्स सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। जैसे कि, श्री विश्वकर्मा समाज संस्थान चोहटन, स्वदेश गौरव सम्मान, स्वदेश रत्न सम्मान, स्वदेश के अनमोल रत्न, और चित्रकार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से भी नवाजा गया।

चित्रकार हीरालाल भदरेचा अखिल भारत हिन्दू क्रान्ति सेना, सफर अवार्ड, श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स, राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र, ऑन कोवीड-19 आदि ऐसे बहुत संस्थाओं से भी सम्मानित हो चुके हैं। हजारों सर्टिफिकेट और अवार्ड्स मिल चुके है। हाल ही में हीरालाल चित्रकार द्वारा बनाई गई मात्र 0.75 एमएम बाय एक एमएम लङकी की कुर्सी और बोतल के अन्दर मंदिर के माडल को भी विश्व रिकॉर्ड में स्थान मिल चुका है।

जोधपुर के विश्व विख्यात चित्रकार हीरालाल भदरेचा ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। राजस्थान में रहने वाले मल्टी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, विश्व विख्यात चित्रकार हीरालाल भदरेचा को पन्द्रह अवार्ड्स और गोल्ड मेडल यूएसए गवर्नमेंट की तरफ से सम्मान  मिला है। व्हाइट हाउस वाशिंगटन प्रेसिडेंशियल एडवाइजरी बोर्ड, संयुक्त राज्य अमेरिका से सम्मान, प्रेसिडेंशियल यूथ फिटनेस अवार्ड, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी और शांति बल ERON प्रशंसा का प्रमाण पत्र, युनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम द्वारा इन्टरनेशनल फाइन आर्ट का ग्लोबल अवार्ड्स, लेटर ऑफ अमीस्टेन ओ यूथन अफंस ए स्पॉन्ट्स ऑफ मिनिस्टर ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ऑफ गवर्नमेंट इंटरनेशनल यूनाइटेड किंगडम एसोसिएशन कॉमनवेल्थ, (एक कॉमनवेल्थ गवर्नमेंट इंटर यूनाइटेड किंगडोम एसोसिएशन कॉमनवेल्थ नेशन), जोनल एन्रीशिएशन का पुरस्कार, इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ई ऑफ ह्यूमैनिटी हेल्थ साइंस एंड पीस जौहस्प यूएसए सम्मान व संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल सर्विसेज सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर गर्व से अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर हीरालाल चित्रकर को प्रस्तुत किया गया।

हीरालाल चित्रकार का  नाम भलाई और आजीवन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए फिटनेस के एक स्वस्थ स्तर को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता की मान्यता में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का एक पुरस्कार  युवा स्वास्थ्य कार्यक्रम, खेल, स्वास्थ्य और पोषण पर राष्ट्रपति परिषद का एक कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य फाउंडेशन कार्यक्रम द्वारा उपलब्ध कराया गया। एनटीआईएएल यूनाइटेड नेशन जर्नल अंतर-सरकारी संगठन संयुक्त राष्ट्र पत्रकार संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया। इतना ही नहीं हीरालाल को सैकड़ो देश विदेश की संस्थाओं से हजार से ज्यादा अवार्ड्स सर्टिफिकेट, 25  विश्व रिकॉर्ड्स और यूएसए से गोल्ड मैडल भी एप्रूव हो चुके हैं।

उसके अलावा चित्रकार हीरालाल भदरेचा विश्व विख्यात वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर आर्टिस्ट होने के साथ ही वह बेहतरीन जुझारू पत्रकार भी रहे हैं, आर्ट उनके खून में हैं। वह फ्रीलान्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भी सदस्य हैं। दिल्ली क्राईम हिंदी न्यूजपेपर के मेम्बर हैं, आर रिपब्लिक न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ मनोनित भी है, आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (ऐमा) के सदस्य हैं। पुलिस पब्लिक प्रैस में लाईफटाईम मेम्बर हैं। क्राईम प्रिवेंशन ओर्गेनाजेशन (सीपीओ) के रिप्रेजेंटेटिव रह चुके हैं। आज उनके व्हाइट कॉलर पर एक स्टार और जड़ गया है जिसका नाम है यूनाइटेड नेशन जर्नलिस्ट इंटर गवर्नमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए की सदस्यता, और यूनाइटेड नेशन वैलफेयर फाउंडेशन के भी सदस्य हैं।

लेखक व पत्रकार हीरालाल भदरेचा ने कोरोना पीड़ितों व गरीबों की बहुत मदद की है, उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान भी मिल चुका है। हीरालाल को बाल्य अवस्था से ही कुछ करने का जुनून था। जैसे-जैसे उम्र बढती गई वैसे अपनी अलग-अलग कारीगरी मे हाथ आजमाते गए। इन्होने अनगिनत लकड़ी के नमूने अपनी कल्पनाओं से बनाए कि सात समुंदर पार भी बेशकीमती श्रेणी मे पहचाने जाने लगे। विश्वभर मे हस्तशिल्प कारीगरी के मानचित्र मे जोधपुर का नाम दर्ज करवाने की पारंपरिक कला को बारीकी से उकेरने वाले हीरालाल भदरेचा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। जैसी भी कला हो उसके पीछे हाथ धोकर पङ जाते, जब तक उस फील्ड मे स्पेस्लिस्ट न हो जाते। आज हीरालाल भदरेचा को (हीरालाल चित्रकार) के नाम से पूरा विश्व जानता है। वह किसी परिचय के मोहताज नही है। हीरालाल चित्रकार आज तक लकड़ी मे भगवान श्री विश्वकर्मा जी की मूर्ति, भगवान श्री गणेश जी की मूर्तियां सहित कईं तरह का आर्ट वर्क कर चुके हैं। राई के दाने पे वर्ल्डकप का चित्र, घोड़े की पूंछ के बाल पे सीनहरी जेसे कईं चित्र बना चुके हैं। हाल ही मे राई के दाने पर कोरोना वायरस का चित्रण भी बानाया है।

इतना ही नहीं ये मिनिएचर्स का काम भी बखूबी जानते हैं। जैसे ऑयल पेंटिंग, वाटर कलर पेंटिंग, पोर्टेट ग्लास पेंटिंग, गोल्ड एम्बोज पेंटिंग, लाइव पेंटिंग, फेब्रिक पेंटिंग, क्लोथ पेंटिंग, वाॅल पेंटिंग, थ्री डी पेंटिंग, माॅरडन आर्ट, कार्टून आर्ट, पेंसिंल स्केच, इत्यादी हर एक तरह की कारीगरी इनके रोम-रोम में भरी है। हीरालाल अपने दोनो हाथों से भी चित्र बना सकते हैं। उनका मानना है कि पैसा कमाना आसान है पर नाम कमाना बहुत कठिन है, इसलिए हीरालाल आए दिन कुछ न कुछ नया अद्भुत कार्य करते रहते हैं। इनकी कारीगरी केवल यहीं तक सीमित नहीं है, हीरालाल क्ले आर्ट और पेपरमेशी का भी काम बखूबी जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: