घर-घर जाकर किया स्वच्छता के लिये जागरूक
बिजनौर। रसिक भारती सरस्वती विद्या मन्दिर हरचन्दपुर में गांधी जयन्ती स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षकों ने घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रासिक भारती सरस्वती विद्या मंदिर हरचंदपुर में आज स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के टिप्स दिये।
स्कूली शिक्षा के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित दिखे और उन्होंने घर-घर जाकर हर परिवार को जागरूक किया। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह तोमर, रीना, मनीषा, सलोनी, प्रीति, शिवानी, प्राची, प्रिंसी, राखी सहित काफी सारे बच्चे उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हर घर में जाकर लोगों को संकल्प दिलाया कि वह किसी भी तरह से अस्वच्छता नहीं करेंगे, स्वच्छता को खुद भी अपनाएंगे और दूसरों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे।