जांगिड़ महासभा के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, लोग हुए नाराज
दिल्ली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के मुण्डका में महासभा भवन व छात्रवास शिलान्यास समारोह में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को बतौर अतिथि पहुंचना था। उनके साथ सांसद हंसराज हंस को भी आना था परन्तु यह नेतागण नहीं आये। मंच से इन नेताओं के शीघ्र आने की घोषणा भी संचालक द्वारा कर दी गई थी। लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने तक जब भाजपा के नेतागण कार्यक्रम में नहीं पहुंचने से जांगिड़ समाज के लोग बहुत नाराज हैं। कुछ लोगों को तो यह भी कहते सुना कि भाजपा के नेता ऐसे ही होते हैं। जहां उनको फायदा दिखता है वहीं जाते हैं। सामाजिक सरोकारों से इनका कोई मतलब नहीं है। जांगिड़ समाज की नाराजगी का असर आगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव पर भी पड़ सकता है। दिल्ली में जांगिड़ समाज की बहुत बड़ी आबादी है।