जांगिड़ महासभा के मंच पर पायल जांगिड़ का सम्मान
दिल्ली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा मुण्डका में आयोजित महासभा भवन व छात्रावास निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में अमेरिका के न्यूयॉर्क में “ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड” प्राप्त 17 वर्षीय पायल जांगिड़ का सम्मान किया गया। पायल जांगिड़ महासभा के शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होने आई थी। पायल के साथ उनके परिजन भी थे। पायल जांगिड़ के मंच पर आते ही पूरे पांडाल में खुशी छा गई और पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। महासभा के प्रधान रविशंकर जांगिड़ व मंच पर उपस्थित लोगों ने शाल व सम्मानपत्र देकर पायल जांगिड़ को सम्मानित किया। पायल ने सम्मान के लिये सभी का आभार प्रकट किया।