जांगिड़ ब्राह्मण महासभा भवन व छात्रावास निर्माण हेतु धनवर्षा

Spread the love

दिल्ली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा दिल्ली के मुण्डका में महासभा भवन व छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। प्रस्तावित महासभा भवन व छात्रावास के निर्माण हेतु आज 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम में भामाशाहों और दानवीरों द्वारा धन की बरसात की गई। लोगों ने अपनी क्षमता अनुसार दान की घोषणा की। घोषणा के अनुसार अब तक सबसे बड़ी राशि रामपाल शर्मा बेंगलुरु की तरफ से एक करोड़ छत्तीस लाख व कैलाश शर्मा बरनेला पूर्व राष्ट्रीय प्रधान की तरफ से एक करोड़ दो लाख रूपये दिया गया है। इसके अलावा इक्यावन लाख से लेकर छोटी राशि देने वालों की संख्या अनगिनत है। महासभा का नया भवन तैयार हो जाने से समाज के लोगों को सुविधा तो होगी ही, छात्रावास निर्माण हो जाने से तैयारी करने वाले समाज के युवाओं के लिये भी सुविधाजनक हो जायेगा।


बता दें कि महासभा भवन व छात्रावास निर्माण हेतु पूर्व राष्ट्रीय प्रधान कैलाश शर्मा बरनेला ने प्रयास किया था। यह उनका एक बड़ा सपना था। जिसका सकरात्मक परिणाम कि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा।
शिलान्यास समारोह के मंच पर राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़, पूर्व प्रधान कैलाश शर्मा बरनेला, अंतर्राष्ट्रीय प्रधान अमराराम जांगिड़, रामपाल शर्मा बेंगलुरु, भंवर कुलरिया, नेमीचन्द जांगिड़, दिनेश जांगिड़ सारंग, दिनेश वत्स, डॉ0 सी0पी0 शर्मा, लीलूराम जांगिड़, अजीत मांडण, अनिल एस जांगिड़ आदि लोग मौजूद रहे। सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बने। संचालन राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रपाल भारद्वाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: