न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयन्ती
रायबरेली। 2 अक्टूबर 2019 को न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह ने दोनों देशभक्त महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तद्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही बापू जी के प्रिय भजन की मधुर स्वर लहरी गूंज रही थी। जयंती के अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह की प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमुग्ध कर लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के विचार सुनकर तो ऐसा लग रहा था कि स्वच्छता अभियान का सपना तथा देश के विकास और बापू जी के रामराज की कल्पना देश के भावी कर्णधार साकार कर दिखायेंगे। आज चाहे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं हो या फिर बच्चे सभी “रघुपति राघव राजा राम…..।“ गुनगुनाते दिखाई दिये।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि बापू जी का जीवन रहा हो या शास्त्री जी का, दोनों ही महापुरूषों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। दोनों ही महान विभूतियां सादा जीवन उच्च विचार की शिक्षा देती हैैं। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकती क्योंकि हिंसा प्रतिहिंसा को जन्म देती है। अतः हमें बापू जी के सिंद्धान्त सत्य अैर अहिंसा के मार्ग पर चलने की जरूरत है। प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुऐ कहा कि हमेें अपने घर और पास-पड़ोस तथा स्कूल आदि को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करना चाहिए। तभी देश के स्वच्छता अभियान को साकार कर सकेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, को-आर्डिनेटर संतोष श्रीवास्तव, रमाशंकर पाठक, भावना श्रीवास्तव, गरिमा मिश्रा, दीपान्जली सिंह, पूनम सिंह एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।