एथलेटिक्स मनोज जांगिड़ से सोनू सूद ने की मुलाकात

मुम्बई। कोरोना काल में लोगों की सेवा और सहयोग करके सुर्खियों में आये सोनू सूद ने एथलेटिक्स मनोज जांगिड़ से मुलाकात की। मनोज राजस्थान प्रदेश के निवासी हैं। जब वह नंगे पांव दौड़कर तैयारी कर रहे थे तब सोनू सूद ने उन्हें जूते भेजे थे। मनोज ने तब भी उनका आभार प्रकट किया था।
बता दें कि सोनू सूद के भेजे जूते की बदौलत मनोज जांगिड़ ने मेडल जीता था। उन्होंने सोनू सूद से मुलाकात की इच्छा जताई तो सोनू सूद ने मनोज जांगिड़ को मुम्बई बुलवाकर मुलाकात की और हमेशा सहयोग का आश्वासन देते हुये शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य है कि सोनू सूद मनोज जांगिड़ को स्पॉन्सर कर रहे हैं।