वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले अर्जुन जांगिड़ का हुआ सम्मान
चुरू। स्वर्ण पदक जीतकर पहली बार चूरु पधारे अर्जुन जांगिड़ का जांगिड़ समाज के लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया। चुरू जिले के गांव थिरपाली बड़ी सादुलपुर तहसील के रहने वाले अर्जुन जांगिड़ ने हाल ही में इटली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में लंबी कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर समाज का नाम रोशन किया साथ ही देश के लिए गोल्ड जीतकर देश का नाम ऊंचा किया। स्वर्ण पदक जीतने पर प्रथम बार चूरु पधारे अर्जुन जांगिड़ का जांगिड़ समाज श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति चूरू तथा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा चूरू द्वारा माला, श्रीफल एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश राजोतिया ने बताया कि समाज के गौरव अर्जुन जांगिड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ समाज का नाम रोशन किया है बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है। हम सबको आप पर गर्व है। आप समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष नीरज रोलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जांगिड़ समाज के समाज बंधु एवं युवा साथियों द्वारा सैकड़ों की तादात में अर्जुन जांगिड़ का अभिनंदन किया गया।