जरूरतमन्दों को भोजन बांट रही समाजसेविका पूनम विश्वकर्मा
गोरखपुर। कोरोना की महामारी में लॉकडाउन के चलते भूखे लोगों को भोजन कराने के लिये महिला समाजसेवियों ने भी कदम उठाया है। गोरखपुर की सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी की पूर्व प्रत्याशी पूनम विश्वकर्मा ने स्वयं क्षेत्र में निकलकर जरूरतमन्दों को चिन्हित कर उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं।
फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले, भीख मांगकर अपनी भूख मिटाने वालों के सामने इस संकटकाल में रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों को भोजन कराना सरकार के साथ ही सामाजिक लोगों का दायित्व बनता है। देश में कोई भी भूखा न रह जाये इसके लिए मानवीय पहलू को आगे रखना सभी का कर्तव्य है।