जरूरतमन्दों के बीच भोजन और राशन बांट रहा अखण्ड विश्वकर्मा ब्राह्मण कल्याण समिति
मुम्बई। देश मे हुये लॉक डाउन के बाद से ही मीरा भयंदर की संस्था अखण्ड विश्वकर्मा ब्राह्मण कल्याण समिति जरूरतमन्दों के बीच भोजन और राशन बांट रहा है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित संतोष आचार्य (विश्वकर्मा) ने बताया कि समिति के लोग प्रतिदिन 250 लोगों के बीच तहरी और 100 लोगों के बीच राशन का वितरण कर रहे हैं। आचार्य संतोष ने बताया कि संकट के इस दौर में तमाम ऐसे प्रवासी मजदूर और जरूरतमन्द हैं जिन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है, समिति उन्हें भोजन कराने का प्रबन्ध कर रही है।
उन्होंने बताया कि समिति की तरफ से अभी तक 250 लोगों को प्रतिदिन तहरी और 100 लोगों को राशन प्रदान किया जा रहा है। लोगों के सहयोग से यह संख्या शीघ्र बढ़ाई जायेगी। संस्था के महासचिव भरत जांगिड़ भी पूरी तन्मयता से सेवाभाव में लगे हैं।
Very nice, we should do this all vishwakarma community. Thanks
Really good job by our community. I am proud to be this kind act. This humanly job bring a good image in society, and gives a good massag to all.
Salute to them .
जब जब भी संसार को जरूरत पड़ी है विश्वकर्मा समाज ने सिर्फ देने का काम किया है
गर्व है हमे आप लोगों के काम पर