60 परिवारों के 270 लोगों को नियमित भोजन करा रहे रजनीश मार्तण्ड
कानपुर। लॉकडाउन के कारण असहाय और लाचार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये तमाम सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक व्यक्ति आगे आ रहे हैं। कानपुर में युवा नेता रजनीश मार्तण्ड (विश्वकर्मा) ने भी ऐसे ही लोगों को भोजन की सेवा का वीणा उठाया है। श्री मार्तण्ड की मेडिसिन कम्पनी की तरफ से 60 परिवारों के 270 लोगों को नियमित भोजन कराया जा रहा है।
शर्मा मेडिसिन्स एण्ड कम्पनी की तरफ से अन्य सहयोगियों के साथ कम्पनी के मुखिया व समाजसेवी रजनीश मार्तण्ड जरूरतमन्दों को प्रतिदिन भोजन प्रदान कर रहे हैं। लॉकडाउन रहने तक उन्होंने 60 परिवारों को भोजन करने का जिम्मा उठा रखा है। इन 60 परिवारों में कुल 270 लोग हैं। कभी तहरी, कभी छोला-चावल, कभी पूड़ी-सब्जी जैसे भोजन लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्री मार्तण्ड ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस संकट के दौर में बहुत से लोगों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना सभी का कर्तव्य है।