मुम्बई में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रीयशी विश्वकर्मा का लखनऊ में हुआ सम्मान
लखनऊ। नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2022-23 में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रीयशी विश्वकर्मा को लखनऊ में सम्मानित किया गया। श्रीयशी ने अभी हाल ही में मुम्बई में आयोजित नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया था। वह अखिलेश विश्वकर्मा (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, आलमबाग) की पुत्री है। लखनऊ की बेटी श्रीयशी ने पूरे लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है। वह उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स डान्स एसोसिएशन की तरफ से मुम्बई गई थी। जहां पर लगभग 13 राज्यों से आए नृत्य प्रतियोगियों ने भाग लिया। बहुत ही टक्कर वाला प्रतियोगिता हुआ जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु से सीधे टक्कर हुआ, उसमें श्रीयशी ने मॉडर्न मिक्सचर बॉलीवुड एवं ट्रेडिशनल डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्रीयशी के मुम्बई से गोल्ड लाने की खुशी में विवेक खरे (मुख्य कारखाना प्रबंधक, सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ) ने गत 26 जनवरी को श्रीयशी को सम्मानित किया। आरडीएसओ एकता पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों ने भी श्रीयशी को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि श्रीयशी 3 साल की उम्र से ही नृत्य कर रही है। नृत्य के प्रति उनका काफी लगाव रहा है। कई सरकारी एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया एवं उनको पुरस्कृत किया गया। वह अनीता चटर्जी से भरतनाट्यम की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।