परम्परागत कारीगरों को सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु आयोजित हुआ नेशनल सेमिनार
दिल्ली। वंशानुगत एवं अदर आर्टिजन डेवलपमेंट फाउंडेशन (VADF) एवं फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स एंड मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन (FUMMA) के तत्वाधान में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली के स्पीकर हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएसएमई भारत सरकार के सेक्रेटरी बी0बी0 स्वाईन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, सांसद कैलाश सोनी, DICCI राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार नारा, ऑल इंडिया तेलुगू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पी0एस0एन0 मूर्तथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय चिंतक संजय विनायक जोशी, रामगढ़िया बोर्ड अध्यक्ष सरदार जितेंद्र पाल सिंह गागी, आर्टिजन सेल आंध्रा मेंबर बंगारू बाबू, अश्वनी जांगड़ा, ABSVM अध्यक्ष रतन लाल शर्मा, महिला अध्यक्ष पुष्पा जांगिड़, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा गुरुग्राम सीमा शर्मा रही। कार्यक्रम का मंच संचालन VADFके मुख्य निदेशक दिनेश कुमार वत्स ने बड़े ही ओजस्वी भाव से किया।
कार्यक्रम में आर्टिजन, उद्यमी उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में समझाया गया। आर्टिजन संबंधित उद्योगों को किस प्रकार उन्नत किया जाए बताया गया। कार्यक्रम में परम्परागत कारीगरों के लिए संघर्षरत VADF के संस्थापक एवं चेयरमैन वी0 विश्वनाथन के प्रयासों को सराहा गया। ज्ञात हो कि वी0 विश्वनाथन काफी लंबे समय से वंश परम्परागत कारीगरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में आर्टिजन, उद्यमी सम्मानित संस्थाओं के पदाधिकारी FUMMA संस्थापक पी0के0 रविंद्रन, VADF सचिव आर0सुजीभ, विजय पांचाल, हरीश शर्मा, रमेश पांचाल, पुष्पेंद्र पांचाल, कालूराम, सुशील धनवंतरी, नरेंद्र बच्चस, अध्यक्ष होरी लाल शर्मा, यशपाल धीमान, हरपाल पांचाल, अध्यक्ष एम0के0 राजपूत, यशपाल जांगिड़, जन्मेजय विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में संस्था से जुड़े लोग उपस्थित रहे।