रसिकभाई बदरकिया श्री गुर्जर सुथार जाति ट्रस्ट राजकोट के तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित
राजकोट। वरिष्ठ समाजसेवी रसिकभाई दामजीभाई बदरकिया श्री गुर्जर सुथार जाति ट्रस्ट राजकोट के तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं। उनके इस निर्वाचन से लोगों में प्रसन्नता है। बधाई देने वालों का तांता लगा है। जानकारी के अनुसार रसिकभाई बदरकिया काफी लोकप्रिय व्यक्ति हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी वह निर्विरोध निर्वाचित किये गये।
श्री गुर्जर सुथार जाति ट्रस्ट राजकोट के चुनाव अधिकारी प्रवीणभाई के अनुसार ट्रस्ट की तरफ से वर्ष 2021-2024 की चुनाव प्रक्रिया विधि सम्मत पूरी की गई। 31 मार्च तक नामांकन की तिथि थी और 4 अप्रैल को चुनाव होना था। परन्तु रसिकभाई के अलावा अन्य किसी की उम्मीदवारी वैध नहीं पाई गई जिसके कारण मतदान की प्रक्रिया को रद करते हुये रसिकभाई को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।
Congratulations