सतना से निकलकर बॉलीवुड के “ताव” में पहुंचे शुभम विश्वकर्मा
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक छोटे से गांव खरमसेड़ा से निकलकर बॉलीवुड में अपना खुद का मुकाम बनाने की राह पर युवा कलाकार शुभम विश्वकर्मा चल चुके हैं। फिलहाल शुभम विश्वकर्मा वेब सीरीज “ताव” में एक्टिंग कर रहे हैं जिसकी शूटिंग कानपुर में चल रही है। शुभम विश्वकर्मा इसमें बतौर एक्टर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करेंगे। उनके अनुसार यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है। “ताव” वेब सीरीज कानपुर के आस-पास की लोकेशन के साथ-साथ नेपाल में भी शूट होने वाली है। इस सीरीज के डायरेक्टर संजय शास्त्री हैं, जो कि शुभम के ही एक्टिंग गुरू हैं। यह प्रोजेक्ट ग्राउंड जीरो इंक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहा है जिसके प्रोड्यूसर नवीन कुमार शर्मा हैं।
इस सीरीज में शुभम के साथ-साथ बॉलीवुड के मुख्य कलाकार राज अर्जुन, प्रमोद पाठक, सागर वाही, अध्ययन सुमन, पृथ्वी हट्टे, श्रीजिता डे के साथ-साथ इशिता गांगुली भी हैं। वेब सीरीज देश के चर्चित ओटीटी पर रिलीज होगी। शुभम की फिल्म जो कि सतना जिले में ही शूट हुई थी उसकी भी एडिटिंग पूरी हो चुकी है, जल्द ही रिलीज होगी। शुभम अपनी सफलता का श्रेय अपने समाज एवं जिले के सभी लोगों के साथ ही सपोर्टर को देते हैं।
Many more thanks vishwakarma kiran hope one day I will do something best for our vishwakarma community ?
Congratulations
Congratulations bro ” mai bhi satna se hu mai bhai