राजू जांगिड़ ने कारपेंटर से विकिपीडिया एडिटर बनकर कायम की मिसाल

2
Spread the love

जोधपुर। युवा पीढ़ी सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक है और वे समय-समय पर समाज में कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे समाज ही नहीं बल्कि देश का नाम भी ऊंचा होता है। यहां युवाओं के लिए सबसे अच्छा उदाहरण पेश करते हैं, उन्हीं में से एक युवा राजू जांगिड़ हैं, जिनका जन्म 8 मई 1998 को हुआ था। राजू जांगिड़ विकिपीडिया एडिटर हैं, उनकी कारपेंटर से विकिपीडिया एडिटर बनने की कहानी लोगों को प्रेरित करने वाली कहानियों में से एक है। दरअसल जब राजू ने विकिपीडिया पर एडिटिंग करनी शुरू की थी उस समय उनके पास न तो स्मार्टफोन था और न ही लैपटॉप और साथ ही उस समय कारपेंटरी का काम करते थे, लेकिन विकिपीडिया पर योगदान देने के लिए उन्होंने कीपैड वाले मोबाइल (Samsung S5610) से लेख बनाने शुरू किये और उसी मोबाइल से लगभग 8 हजार सम्पादन किए थे। उस दौरान जांगिड़ ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए 10वीं के बाद ही स्कूल छोड़ दी थी और उसके बाद दूरस्थ शिक्षा से बीए पास की है।
आपको बता दें कि विकिपीडिया स्वयंसेवकों द्वारा चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन ज्ञानकोश है जहां 300 से ज्यादा भाषाओं में लाखों की संख्या में पेज मिलते हैं और उन्हें करोड़ों लोग पढ़ते हैं। विकिपीडिया पर अभी सबसे ज्यादा पेज अंग्रेजी विकिपीडिया पर है लेकिन पूरे विश्व में 341 मिलियन बोलने वाले हिन्दी भाषी लोगों के लिए अभी हिन्दी विकिपीडिया पर महज 1.4 लाख लेख हैं।

बातचीत के दौरान राजू जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने 2015 में एक सादे बटन वाले मोबाइल से विकिपीडिया पर संपादन करना शुरू किया था। हालांकि उस दौरान ये काम करना मुश्किल था क्योंकि एक तो मोबाइल बटन वाला था और ऊपर से अपने फर्नीचर वाले काम में रोज 12 घंटे देने पड़ते थे, लेकिन बीच-बीच में थोड़ा समय मिलने पर विकिपीडिया पर कुछ न कुछ किया करते थे। इस दौरान उन्होंने स्वयंपाठी से 12वीं कक्षा भी उत्तीर्ण की थी। राजू ने अब तक हिन्दी विकिपीडिया पर 1800 से ज्यादा नए पेज बनाए हैं और 57 हजार से ज्यादा सम्पादन किए हैं।
इस मकसद से करते हैं हिंदी विकिपीडिया सम्पादन-
राजू जांगिड़ ने बताया कि हिन्दी विकिपीडिया पर योगदान देने का मकसद हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। उनके अनुसार बाकी अन्य बड़ी भाषाओं की तुलना में हिंदी विकिपीडिया पर उतने लेख नहीं है जितने होने चाहिए। इस कारण उन्हें जब-जब समय मिलता है तब-तब वो कार्य करते रहते हैं क्योंकि हिन्दी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है इस कारण ज्यादा जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने बालेसर तहसील के लगभग सभी गांवों के विकिपीडिया पेज बनाए हैं और अभी अगला लक्ष्य बचे हुए गांवों को विकिपीडिया पर लाने का है ताकि लोगों को गांवों की जानकारी एक ही जगह मिल सके।
क्रिकेटर बनना था सपना, लेकिन पूरा न हो पाया-
राजू का सपना क्रिकेटर बनना था और बचपन से ही धोनी की कॉपी किया करते थे और सपना था कि एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेंगे लेकिन बड़े होते-होते स्थितियों का पता चला और इस कारण क्रिकेटर बनना सिर्फ एक सपना ही रह गया। पढ़ाई भी 10वीं के बाद स्कूल छोड़कर कारपेंटरी के काम के लिए जाना पड़ा।
फिर शुरू की विकिप्रोजेक्ट क्रिकेट-
क्रिकेट में रूचि होने के कारण जांगिड़ ने हिंदी विकिपीडिया पर विकिप्रोजेक्ट क्रिकेट परियोजना शुरू की और अब तक 700 से ज्यादा लेख बना चुके है। उनका कहना है कि हिंदी विकिपीडिया पर क्रिकेट खिलाड़ियों के लेख बहुत कम है इस कारण उन्होंने इस परियोजना को काफी महत्वपूर्ण माना है और लगातार इसमें अपना योगदान देते आ रहे हैं।
विकिपीडिया से मिला लैपटॉप-
2016 में राजू के काम को देखते हुए विकिपीडिया ने उन्हें लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा दी ताकि वो और अच्छा काम कर सकें। इसी की वजह से उन्होंने अब तक हिन्दी विकिपीडिया पर 1800 से ज्यादा नए पेज और 57 हजार से ज्यादा सम्पादन किए हैं। राजू अभी Wiki SWASTHA के एक स्पेशल प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं जहां स्वास्थ्य सम्बन्धी लेखों को सही जानकारी के साथ विस्तार करना है। इस तरह अपने कामों को लेकर राजू जांगिड़ भारत भर में आयोजित हुए विकिपीडिया के कई सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं।

2 thoughts on “राजू जांगिड़ ने कारपेंटर से विकिपीडिया एडिटर बनकर कायम की मिसाल

  1. ?જય વિશ્વકર્મા ??????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: