प्रखर विश्वकर्मा ने दिल्ली के मण्डपम हॉल में दिखाया अपने हुनर का जलवा
दिल्ली। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पलेरा निवासी 18 वर्षीय युवा प्रखर विश्वकर्मा ने दिल्ली के मण्डपम हॉल में आपने हुनर का जलवा दिखाया। प्रखर अंतरिक्ष क्षेत्र में मुकाम हासिल करना चाहते हैं। अपने मिशन में तल्लीन प्रखर विश्वकर्मा बुंदेलखंड को अंतरिक्ष नगरी बनाना चाह रहे हैं। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम हॉल में 3 दिवसीय स्मार्ट सिटी इंडिया का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न देशों के नए नए स्टार्टअप शामिल हुए। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से प्रखर विश्वकर्मा भी इस वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा रहे।
प्रखर विश्वकर्मा अपने स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी कंपनियों के साथ संबंध बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने कई बड़ी कंपनियां जैसे महिंद्रा, हुंडई , उबोन, फोनेपे, केनरा बैंक, सुज़ुकी, अमेजॉन आदि से चर्चा की और अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर समझौता किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सरकार भी हिस्सा ली थी। इस कार्यक्रम के एग्जीबिशन हॉल में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें देश तथा विदेश की कम्पनियों ने अपने द्वारा किए गए इनोवेशन, आविष्कार, तकनीक को सबके सामने प्रस्तुत किया।
प्रखर का कहना है कि हम अब बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ-साथ अब हमें राष्ट्रीय स्तर तक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापर करने और नई-नई तकनीकें विकसित करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड को ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जहां सम्पूर्ण विश्व विज्ञान और अध्यात्म के संगम को देखने के लिए बुंदेलखंड की पावन धरा पर आये। बता दें कि प्रखर विश्वकर्मा खुद का रॉकेट बना रहे हैं और उसके लांचिंग की तैयारी कर रहे हैं।