यूरोपीय क्लब चारबाग में सम्पन्न हुआ कारखाना मंडलीय युवा सम्मेलन
लखनऊ। कारखाना मंडलीय युवा सम्मेलन यूरोपीय क्लब चारबाग में आयोजित किया गया। यह आयोजन कारखाना मंडल मंत्री कामरेड अनूप बाजपेई के नेतृत्व एवं मंडल अध्यक्ष किशन पहलवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य आकर्षण मजदूरों के प्रेरणा पुंज AIRF/NRMU के महामंत्री का. शिव गोपाल मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।तत्पश्चात सुश्री श्रेयसी विश्वकर्मा द्वारा भरतनाट्यम पर आधारित गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसकी दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि का. शिव गोपाल मिश्रा का मंडलीय युवा समिति, मंडलीय महिला समिति तथा समस्त ब्रांचो के युवा संयोजकों द्वारा शाल, बुके, मोमेंटो आदि भेंट कर, टीका लगाकर एवं पगड़ी के साथ विशाल माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई जिसमें सवारी डिब्बा कारखाना की तरफ से ट्रीजा मिंज के नेतृत्व में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सम्मान के कार्यक्रम में आईआरटीएसए के जोनल सेक्रेटरी का. अखिलेश विश्वकर्मा व रवि पाण्डेय के नेतृत्व में बड़ा माला पहनाकर महामंत्री का स्वागत किया गया।
उत्तर रेलवे के समस्त कारखाने से आए हुए युवाओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया एवं अपने मन के उद्गार रखने का काम किया। साथ में समस्त शाखाओं के युवा संयोजकों ने भी अपने विचारों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंडल मंत्री का. अनूप वाजपेई समस्त अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही युवाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में युवाओं के सम्मुख उपस्थित तमाम चुनौतियां एवं भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर चर्चा किया। यह भी कहा कि वर्तमान श्रमिक विरोधी लड़ाइयां युवाओं की है और इसे युवाओं को ही लड़ना होगा।
इसके बाद मुख्य अतिथि महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने अपने सम्बोधन में वर्तमान में गतिमान एनपीएस विरोधी संघर्ष के क्रम में 8 से 11 जनवरी तक हुए भूख हड़ताल में बढ़ चढ़कर भाग लिए युवाओं की प्रशंसा किया एवं स्वयं को और मजबूत दृढ़ संकल्पित एवं संगठित होने का संकल्प दिलाया। महामंत्री जी ने युवाओं में जोश, जुनून एवं बल भरते हुए एनपीएस के विरोध में चल रहे संघर्ष को “अभी नहीं तो कभी नहीं” के रूप में लेने को कहा। आगामी प्रस्तावित रेलवे हड़ताल एवं युवाओं की तैयारी महामंत्री के संबोधन का प्रमुख अंश रहा। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष कामरेड कृष्ण पहलवान के अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में एआईआरएफ/ एनआरएमयू के शीर्ष नेतृत्व की भी गरिमाई उपस्थिती रही जिसमें प्रमुख रूप से कामरेड प्रवीना सिंह, कामरेड राम अवतार मीना, कामरेड आर के पांडे, कॉ एस यू शाह, कॉ उपेंद्र सिंह, कां शैलेंद्र सिंह, कामरेड विभूति मिश्रा, का. प्रीति सिंह, का. मनोज श्रीवास्तव, का. ज्ञान सिंह यादव, का. शैलेंद्रधर द्विवेदी, का. यदुवीर यादव तथा सभी मंडलीय पदाधिकारी गण, मंडलीय युवा प्रभारी उपस्थित रहे।