एडवोकेट अनूप कुमार शर्मा ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
शाहजहांपुर। जिले के निवासी शासकीय अधिवक्ता नरेश पांचाल के पुत्र एडवोकेट अनूप कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अनूप कुमार शर्मा वर्तमान में जिला न्यायालय शाहजहांपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बीएससी, बीएड, एमए इजूकेशन, एलएलबी के साथ ही टेट, सीटेट, सुपर टेट की परीक्षा पास की थी। अब उन्होंने शिक्षा शास्त्र में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है।