पुलिस प्रशासन की संलिप्तता से हुई दीपक विश्वकर्मा की हत्या- रामआसरे विश्वकर्मा
फतेहपुर। जिले के थाना औंग क्षेत्र के ग्राम बनियनखेड़ा में हुई दीपक विश्वकर्मा की हत्या पुलिस प्रशासन की संलिप्तता की वजह से ही हुई है। मौजूदा सरकार में पुलिस इतनी निरंकुश हो चुकी है जिसकी कोई सीमा नहीं। यही कारण है कि आये दिन इस तरह की अप्रिय घटना होती रहती है। मृतक दीपक विश्वकर्मा के घर संवेदना प्रकट करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामआसरे विश्वकर्मा ने उक्त आरोप लगाया है। श्री विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल लेकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेने दीपक विश्वकर्मा के घर पहुंचे थे जिसकी गत दिनों हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 17 जनवरी को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जनपद फतेहपुर के थाना औंग के ग्राम बनियनखेड़ा में मृतक दीपक विश्वकर्मा के घर गत दिनों दीपक विश्वकर्मा की हत्या मामले की जानकारी लेने पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मंजरयार, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह वर्मा, मोहन साहू मौजूद थे। सभी ने ग्राम बनियनखेडा में मृतक दीपक विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनके माता-पिता तथा परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी एकत्र की।
जानकारी के अनुसार औंग कस्बा में दीपक विश्वकर्मा की सहज जन सेवा की दुकान थी, जिस पर बगल गांव गढ़ी के गौरव सिंह का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर विवाद हो गया। दिनांक 9 जनवरी को गौरव सिंह दीपक विश्वकर्मा की दुकान से कम्प्यूटर प्रिन्टर छीन ले गया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी।11 जनवरी को रात्रि 10 बजे गौरव सिंह विवाद बढ़ने पर अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक विश्वकर्मा की हत्या कर दी तथा लाश को बगल के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
घटना की जानकारी पुलिस पहुंची तथा शव की पहचान की। पहचान होने के बावजूद बिना परिवार वालों का इन्तजार किये औंग थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। काफी दबाव के बाद में दूसरे दिन थानाध्यक्ष औंग ने गौरव सिंह तथा तीन अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने आरोप लगाया है कि थाना औंग की पुलिस हत्यारों को बचा रही है। क्षेत्रीय दबाव व घेराव के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष औंग को हटा दिया और मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। अन्य हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा विश्वकर्मा समाज के नेता व अन्य प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी मौजूद थे।सभी लोगों में हत्या काण्ड को लेकर आक्रोश दिखा।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल फतेहपुर जनपद के गांव उरौली थाना क्षेत्र ललौली निवासी मृतक आशीष साहू घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। आशीष साहू की भी बीते दिनों हत्या कर दी गई थी। यहां भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।