विक्की की दूसरी ऑनलाइन मिटिंग में गठन का रोडमैप तैयार, देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े लोग

0
Spread the love

शामली। विश्वकर्मा इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के गठन का रोडमैप तैयार हो गया है। इसके लिये दूसरी ऑनलाइन मीटिंग में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग जुड़े और अपनी सहमति जताई। विक्की के गठन के लिए द्वितीय बैठक में विश्वकर्मा आर्थिक सशक्तिकरण पर मंथन हुआ। पूरे भारत से समाज को समर्पित व्यतित्व मीटिंग में जुड़े और अपना विचार व्यक्त किया।

जो वैचारिक सहयोग विक्की को मिल रहा है वह विक्की के माध्यम से पूरे भारत के विश्वकर्माओं और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। मीटिंग में भारत के अलग-अलग राज्यों से जुड़े विश्वकर्मा बंधुओं से वार्ता कर सकारात्मक निष्कर्ष निकला। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक विश्वकर्मा बंधु में अपार ऊर्जा और उत्साह है और समाज के लिये कुछ न कुछ कर रहे हैं।

केमिस्ट्री में एक रिएक्शन होती है चेन रिएक्शन न्यूक्लियर फिजन, यदि नियंत्रित न हो तो इसमें मुक्त अपार ऊर्जा एटम बॉम्ब बनकर विनाश कर सकती है। यदि इसे कंट्रोल कर एक दिशा दे दें तो न्यूक्लियर पावर स्टेशन अनवरत ऊर्जा का सकारात्मक श्रोत बन जाता है। हमारे समाज को कुशल नेतृत्व की अवश्यकता है। प्रत्येक बंधु undefeatable जांबाज सोल्जर है लेकिन कमांडर के अभाव में उस युद्ध पर विजय प्राप्त नहीं कर पा रहा है जो आवश्यक है। विक्की कमांडर बनने की दिशा में काम कर रहा है।

दूसरी ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने वाले लोगों में मुख्य वक्ता वी विश्वनाथन आचारी, रवींद्रन पी, राजेश शर्मा कोलकाता, प्रोफेसर के डी पांचाल सूरत, कमला प्रसाद मुंबई, प्रोफेसर विपिन शर्मा हरिद्वार, विजय प्रताप विश्वकर्मा देहरादून, अभिषेक विश्वकर्मा देहरादून, डॉ0 शशि प्रकाश विश्वकर्मा देवरिया, प्रभुनाथ विश्वकर्मा देवरिया, ब्रजेश शर्मा आजमगढ़, अशोक कुमार धीमान दिल्ली, प्रदीप विश्वकर्मा शामली, बबलू विश्वकर्मा प्रतापगढ़, विपिन विश्वकर्मा जौनपुर, लल्लन विश्वकर्मा, भरत सुधार अहमदाबाद, भारत लाल विश्वकर्मा वाराणसी, अजीत भारद्वाज मोहाली चंडीगढ़, मनोहर शर्मा कोलकाता, चंदन विश्वकर्मा वाराणसी, सुभाष चंद चंडीगढ़, सुनील कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक विश्वकर्मा, डॉक्टर नूतन प्रकाश विश्वकर्मा राजकोट, डॉ0 अनिल विश्वकर्मा बांदा, संतोष कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट अंबेडकर नगर प्रमुख रहे। मीटिंग का संचालन लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अजय बाबू शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: