पूनम विश्वकर्मा के “विश्वकर्मा दर्शन यात्रा” को मिल रही भरपूर सफलता
मुम्बई। मशहूर गीतकार व गायिका पूनम विश्वकर्मा के सौजन्य से शुरू की गई “विश्वकर्मा दर्शन यात्रा” को भरपूर सफलता मिल रही है। यात्रा का तीसरा आयोजन भयंदर स्थित विश्वकर्मा धाम में किया गया। बीते मंगलवार की शाम भयंदर पूर्व स्थित ”विश्वकर्मा धाम” में हुई भजन संध्या में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग जुटे और पूनम विश्वकर्मा का सार्वजनिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूनम ने करीब एक दर्जन से ज्यादा स्वरचित भजन प्रस्तुत किये। विश्वकर्मा वंश चैरिटेबल ट्रस्ट और विश्वकर्मा वंश सुथार सेवा समिति के अध्यक्ष शंकरलाल सुथार ने पूनम के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे असाधारण कार्य कर रही हैं, हम उनके इस अभियान को अपना पूरा सहयोग देंगे।
समाज में भाईचारा बढ़ाने और लोगों को एकजुट करने के लिए पूनम विश्वकर्मा ने “विश्वकर्मा दर्शन यात्रा” कार्यक्रम की शुरुआत दिसम्बर 2021 में की थी। इस अभियान के तहत वे प्रत्येक महीने की अमावस्या तिथि को मुम्बई के किसी मंदिर में शाम को विशेष भक्तिमय भजनों का संगीत कार्यक्रम का आयोजन करती हैं। पूनम विश्वकर्मा ने बताया कि पहली दो दर्शन यात्रा बहुत अधिक सफल रही है। उनकी योजना मुम्बई के सभी विश्वकर्मा मंदिरों में भजन कार्यक्रम का आयोजन करना है। आगे चलकर इसे पूरे महाराष्ट्र के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से इस “विश्वकर्मा दर्शन यात्रा” अभियान से जुड़ने की अपील की है।