उद्योगपति व समाजसेवी रामप्यारे विश्वकर्मा को “शाने अवध” सम्मान

अम्बेडकरनगर। ख्यातिलब्ध उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी रामप्यारे विश्वकर्मा को “शाने अवध” सम्मान से सम्मानित किया गया है। जिले की एक सामाजिक संस्था ने श्री विश्वकर्मा को सम्मानित किया। संस्था ने श्री विश्वकर्मा के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में जब लोग ऑक्सीजन के लिये तड़प रहे थे, तब रामप्यारे विश्वकर्मा ने अपने ऑक्सीजन प्लान्ट से लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया। आर्थिक रूप से लाचार लोगों की निःशुल्क सेवा की। उस समय श्री विश्वकर्मा को “ऑक्सीजन मैन” की संज्ञा दी गई। बता दें कि अम्बेडकरनगर के टांडा में रामप्यारे विश्वकर्मा का विश्वकर्मा फाउंड्री वर्क्स के नाम से प्रतिष्ठान है, साथ ही ऑक्सीजन प्लान्ट भी है।
Nice?????