समाजवादी पार्टी ने की विश्वकर्मा शिल्पकार कार्पोरेशन बनाने की घोषणा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कान्फ्रेंस में घोषणा पत्र जारी करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र के मुख्य बिन्दु के सम्बन्ध में जानकारी दी। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी मंचस्थ थे।
श्री यादव ने अपने घोषणा पत्र में विश्वकर्मा समाज के लिये कार्पोरेशन बनाने की भी बात कही। विश्वकर्मा समाज के लोग काफी अर्से से सरकार से विश्वकर्मा शिल्पकार कार्पोरेशन बनाने की मांग करते आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने उक्त मांग के चलते अपने घोषणा पत्र में विश्वकर्मा शिल्पकार कार्पोरेशन बनाने का वादा कर लिया है। साथ ही विश्वकर्मा पूजा का अवकाश व गोमती रिवर फ्रन्ट पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति भी लगवाने की बात कही है।
हालांकि वादे के बावजूद समाजवादी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जिससे विश्वकर्मा समाज में काफी नाराजगी है। माना जा रहा है कि विश्वकर्मा शिल्पकार कार्पोरेशन बनाने का वादा करके अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा समाज को समाजवादी पार्टी की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की है।