“ऑक्सीजन मैन” रामप्यारे विश्वकर्मा को जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित

Spread the love

अम्बेडकरनगर। कोरोना की दूसरी लहर में जब लोग ऑक्सीजन के लिये त्राहि-त्राहि कर रहे थे तब टांडा निवासी ख्यातिलब्ध उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी रामप्यारे विश्वकर्मा अपने ऑक्सीजन प्लान्ट से लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे थे। गरीबों और आर्थिक असहाय लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन दे रहे थे। उस समय रामप्यारे विश्वकर्मा को ऑक्सीजन मैन की संज्ञा दी गई। उनके इसी पुण्यकारी कार्य से प्रभावित अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन ने उन्हें बीते गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया।

बता दें कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर रामप्यारे विश्वकर्मा को सम्मानित किया।बड़ी बात यह कि यह सम्मान लोगों को 2021 में कोरोना समय में लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये दिया गया। प्रशस्ति पत्र पर बाकायदा उनके कार्यों को भी अंकित किया गया है। अम्बेडकरनगर के टांडा में रामप्यारे विश्वकर्मा का विश्वकर्मा फाउंड्री वर्क्स के नाम से प्रतिष्ठान है, साथ ही ऑक्सीजन प्लान्ट भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: