वरिष्ठ पत्रकार गंगाराम विश्वकर्मा बीजेपी में शामिल, मुम्बई भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत
मुम्बई। विश्वकर्मा समाज के नेता व वरिष्ठ पत्रकार गंगाराम विश्वकर्मा भाजपा में शामिल हो गए। दादर स्थित भाजपा कार्यालय वसंत स्मृति में मुंबई भाजपा के अध्यक्ष व पार्टी के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा, उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी की उपस्थिति में गंगाराम विश्वकर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। साथ ही गंगाराम विश्वकर्मा को मुंबई बीजेपी कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े गंगाराम विश्वकर्मा की उत्तर भारतीय ओबीसी समाज पर अच्छी पकड़ है। वे कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद निवासी गंगाराम विश्वकर्मा पहले भी भाजपा में थे जो किसी कारण से इस्तीफा दे दिये थे। कई वर्ष तक राजनीतिक दल से दूर रहने के बाद श्री विश्वकर्मा ने एक बार फिर भाजपा का दामन थाम राजनीतिक पारी शुरू की है।